पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की अनुमंडल स्तरीय बैठक घाटशिला स्थित अश्वथ कुन्ज दुर्गा पूजा मंडप में संपन्न हुई . इस बैठक में घाटशिला और मुसाबनी से आये हुए 19 दुर्गा पूजा कमिटियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और अपनी – अपनी बातों को सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के सामने रखकर उस ओर प्रशासन ध्यान आकृष्ट करवा कर समाधान करवाने की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया .
बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के ग्रामीण उपाध्यक्ष तापस चटर्जी ने कहा की सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का उद्देश्य सभी पूजा समितियों को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं से स्थानीय एवं जिला प्रशासन को अवगत करवा कर उनका निदान करवाना है . साथ ही यह प्रयास भी है की तय गाइडलाइन के साथ निर्विघ्न पूजा को संपन्न करवाया जाये .
केन्द्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा की सभी पूजा कमिटियों की समस्याओं को कलमबद्ध किया गया है . स्थानीय स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला को तत्काल इससे अवगत करवा कर समाधान करवाने का आग्रह किया जायगा . साथ ही जिले की उपायुक्त से मिलकर भी इन समस्याओं को उनके समक्ष रखकर पूजा से पूर्व समाधान करवाने का आग्रह किया जायगा . इसके साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पूजा कमिटियाँ संपर्क करे समाधान का हर संभव प्रयास किया जायगा .
बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए केन्द्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बैठक में उपस्थित सभी पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया . साथ ही कहा की सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का उद्देश्य प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए जिले भर में दुर्गा पूजा को शांति से संपन्न करवाना तो है ही साथ ही पूजा समितियों से भी सामंजस्य स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सम्बंधित अधिकारीयों तक पहुंचा कर उसका समय रहते निदान करवाना भी है .
इसके बाद इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला के कार्यालय पहुंचा और अनुमंडल पदाधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली को पूजा समितियों की समस्याओं से अवगत करवा कर उसके निदान का आग्रह किया।
बैठक का सञ्चालन सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के संयुक्त सचिव श्याम कुमार शर्मा ने किया .
इस बैठक में समिति के वरीय उपाध्यक्ष शम्भु चौधरी , नीलू दत्ता , सत्या तिवारी , लक्ष्मण बाग़ समेत सभी पूजा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे .