जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित उत्सव भवन में आज स्व. सविता वर्मा की पुण्यतिथि पर परिजनों द्वारा रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया।
इस शिविर में काफी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को रेड क्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society), ओम शिर्डी सेवा ट्रस्ट एव ललन प्रसाद फाउंडेशन की तरफ से प्रमाण पत्र दिया गया।
इस मौके पर डॉ अनीश श्रीवास्तव, मदन मोहन प्रसाद, राकेश वर्मा, रामबाबू तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, रितेश झा, रोहित वर्मा, यशराज, सौरव श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, रविजेंट सिंह, योगेंद्र श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव और अरुण श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।