कोर्ट मैरिज के बाद एक दूसरे को माला पहना कर की शादी, साथ जीने मरने की खाई कसमें

1 Min Read

Mohit Kumar

दुमका : उपराजधानी दुमका में जहां एक ओर कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका की हत्या कर रहा है, तो कोई अपनी प्रेमिका का पूरा साथ देकर जीवन भर का साथ निभाने की कसमें खा रहा है। कहने का तात्पर्य यह है कि, समाज में एक जैसे लोग नहीं हैं। शुक्रवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

झारखंड की उपराजधानी दुमका के कोर्ट परिसर में कोर्ट मैरिज करने के बाद एक प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे पर भरोसा जताते हुए माला पहना कर विवाह किया। व्यवहार न्यायालय गेट के बाहर हुई इस शादी को लेकर काफी चर्चा है। शादी करने वाला जोड़ा बालिग है। गुलाम सरवर और लड़की गुलशन खातून मंटियारा के रहने वाले हैं। विवाह के बाद पति-पत्नी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। मौके पर नईम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article