उपायुक्त ने किया कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कल्याण अस्पताल का औचक निरीक्षण

2 Min Read

K. Durga Rao

कांड्रा: जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने आज कुचाई प्रखंड अंतर्गत कल्याण अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार हेतु निर्देश

उपायुक्त ने अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार लाने और आमजन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए ठोस पहल करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्स-रे मशीन को शीघ्र चालू करने और बिना वैध कारण के अनुपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मरीजों के प्रति रखें सहयोगपूर्ण व्यवहार

उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी चिकित्सक और कर्मी मरीजों के प्रति सहयोगपूर्ण, संवेदनशील और मानवीय व्यवहार सुनिश्चित करें ताकि मरीजों की संतुष्टि और अस्पताल में उपस्थिति दोनों में वृद्धि हो सके।

निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश

– अस्पताल परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।
– भर्ती मरीजों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
– समस्त पंजी एवं रजिस्टरों का नियमित एवं व्यवस्थित संधारण हो।
– सूचना पटल पर रोस्टरवार चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति प्रदर्शित की जाए।
– मरीजों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना आदि के तहत लाभान्वित किया जाए।

एमटीसी की सुविधाओं को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देश

उपायुक्त ने एमटीसी की सुविधाओं को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित करते हुए SAM एवं MAM बच्चों की पहचान कर समयबद्ध रूप से भर्ती कराने को कहा।

लगेगा डिजिटल एक्स-रे मशीन

उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सशक्त बनाने हेतु कल्याण अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस सुविधा शीघ्र सुनिश्चित करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Article