कांड्रा थाना में रथ यात्रा और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

1 Min Read

K. Durga Rao

कांड्रा : रथ यात्रा और मुहर्रम को लेकर कांड्रा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में में दोनों त्योहारों को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाने की बात कही गई।

कहा गया कि पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सजग है। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल और अधिकारी तैनात रहेंगे। असामाजिक तत्वों और हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर चंद्र महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भंवरा माझी, उदय मार्डी, कांड्रा पंचायत के पूर्व उप मुखिया अनिल सिंह, समाजसेवी विजय महत, सुजेन हांसदा, गोरखा मार्डी आदि उपस्थित थे।

Share This Article