जमशेदपुर : सम्राट सिनेमैटिक्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अजेय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी ’ का बेहद प्रभावशाली और विचारों को झकझोर देने वाला टीजर जारी किया है। टीजर के रिलीज होते ही यह देशभर में चर्चा का केंद्र बन गया है। फिल्म एक ऐसे योगी की अनसुनी कहानी को उजागर करती है, जिसने माफिया राज को चुनौती दी, सिस्टम की जंग लगी चूलों को हिलाया और बदलाव की अलख जगाई।
टीजर में युवाओं को एक ऐसे भगवाधारी क्रांतिकारी से रूबरू कराया गया है, जो बाहर से शांत लेकिन भीतर से उग्र तूफान लिए हुए है। वह निडर होकर सत्ता और अंडरवर्ल्ड की मिलीभगत के खिलाफ मोर्चा खोलता है। फिल्म का वॉइस ओवर और दमदार दृश्य न केवल उसकी व्यक्तिगत लड़ाई को उजागर करते हैं, बल्कि राजनीति के भीतर की साजिशों और सामाजिक विघटन पर भी करारा प्रहार करते हैं।
‘अजेय ’ का यह पहला झलक सवाल उठाता है कि क्या योगी महज एक आध्यात्मिक साधक है या एक ऐसी विचारधारा, जो व्यवस्था की नींव तक को चुनौती दे सकती है? टीजर ने दर्शकों को फिल्म की वैचारिक गहराई और ऊर्जा से भरपूर कहानी के लिए बेसब्री से इंतजार करने पर मजबूर कर दिया है।






