रामायण का पहला प्रोमो जारी: रणबीर बने राम, यश ने रावण रूप से मचाई धूम

3 Min Read

मुंबई: निर्देशक नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ का पहला प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है और सोशल मीडिया पर इसके प्रति दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के अवतार में नजर आ रहे हैं, जबकि ‘केजीएफ’ फेम यश रावण के खतरनाक लुक में दिखाई दे रहे हैं.

प्रोमो में दिखी राम-रावण युद्ध की झलक
प्रोमो वीडियो की शुरुआत में राम और रावण के बीच युद्ध की छोटी सी झलक दिखाई देती है. इसके बाद जंगल में भगवान राम बने रणबीर को पेड़ पर चढ़कर धनुष-बाण चलाते हुए दिखाया गया है. यश के रावण अवतार की भी हल्की झलक प्रोमो में मिलती है, जिसने दर्शकों को और ज्यादा रोमांचित कर दिया है.

दमदार स्टारकास्ट से सजी फिल्म
इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ-साथ कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं:

  • साई पल्लवी – माता सीता
  • रवि दुबे – लक्ष्मण
  • सनी देओल – हनुमान
  • रकुल प्रीत सिंह – शूर्पणखा
  • काजल अग्रवाल – मंदोदरी
  • लारा दत्ता – कैकई
  • अरुण गोविल – राजा दशरथ

यश हैं रावण और सह-निर्माता
यश इस फिल्म में रावण का किरदार निभाने के साथ-साथ इसके सह-निर्माता भी हैं. उनका लुक और एक्सप्रेशन रावण के किरदार को गंभीरता और गहराई देते हैं. उनके स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों को एक नई उम्मीद दी है कि रामायण का यह संस्करण भव्य और भावनात्मक दोनों होगा.

दो भागों में होगी रिलीज, दिवाली 2026 और 2027 में आएगी
यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी.

  • पहला भाग दिवाली 2026 में
  • दूसरा भाग दिवाली 2027 में

इस तरह दर्शकों को एक विस्तृत और गहराई से प्रस्तुत रामायण देखने को मिलेगी.

835 करोड़ का बजट, अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म
इस भव्य फिल्म को नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज और ऑस्कर विजेता वीएफएक्स कंपनी DNEG प्रोड्यूस कर रही है. करीब ₹835 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म मानी जा रही है. फिल्म के भव्य सेट्स, वीएफएक्स और प्राचीन भारतीय संस्कृति की छवि को विश्वस्तरीय स्तर पर पेश करने की कोशिश की गई है.

रणबीर ने की गहन तैयारी
भगवान राम के किरदार को आत्मसात करने के लिए रणबीर कपूर ने संस्कृतनिष्ठ भाषा और धनुष-बाण चलाने की विशेष ट्रेनिंग ली है. उनके लुक और भाव-भंगिमा से साफ है कि उन्होंने इस किरदार में खुद को पूरी तरह डुबो दिया है.

दर्शकों में है बेसब्री
सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. फैंस इस बात को लेकर खासे उत्साहित हैं कि एक मेगा बजट और स्टारकास्ट वाली ‘रामायण’ को बड़े पर्दे पर कैसे दिखाया जाएगा. यह फिल्म भारतीय पौराणिक सिनेमा में एक नया अध्याय लिखने वाली है.

 

Share This Article