चांडिल (DurgaRao) : कुकड़ु प्रखंड स्थित पारगामा पंचायत भवन की जर्जर स्थिति अब जानलेवा होती जा रही है। हाल ही में भवन की ऊपरी मंजिल के एक कमरे की छत अचानक गिर गई, जिससे पंचायत कार्यालय में कार्यरत कर्मियों और आम जनता की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। भवन की अन्य छतें भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हैं, जिनसे सरिए बाहर झांकते नजर आ रहे हैं।

भवन की हालत बद से बदतर
नीचे की मंजिल पर भी पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे दीवारों और फर्श में दरारें पड़ चुकी हैं।खिड़कियां टूटी या जाम हो चुकी हैं, जिससे बिजली गुल होने पर कार्यालय पूरी तरह अंधेरे में डूब जाता है, क्योंकि बैकअप की कोई सुविधा नहीं है।
कार्य संचालन पर मंडरा रहा खतरा
पंचायत के मुखिया लालू माझी ने बताया कि इस भवन में अब कार्य करना न केवल मुश्किल बल्कि जोखिम भरा भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं हुआ, तो आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, और मनरेगा जैसी सरकारी योजनाओं का संचालन प्रभावित हो सकता है।
विभाग से की गई मांग
मुखिया ने संबंधित विभाग से यह मांग की है: या तो भवन की शीघ्र मरम्मत कराई जाएया फिर नया पंचायत भवन बनवाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। जब तक स्थायी समाधान नहीं निकलता, तब तक वैकल्पिक भवन में कार्य संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि जनसेवाएं बाधित न हों।
पहले भी दी गई थी सूचना
मुखिया लालू माझी ने बताया कि विभाग को भवन की स्थिति की पहले ही सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की अपील की है।






