Muharram Today: मुहर्रम जुलूस के दौरान ट्रैफिक अलर्ट

2 Min Read
  • 6 जुलाई को जमशेदपुर में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन |
  • शांति और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने किए विशेष इंतज़ाम

जमशेदपुर : मुस्लिम समुदाय के प्रमुख पर्व मुहर्रम के अवसर पर 6 जुलाई, रविवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में परंपरागत ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। इसे देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने दोपहर 1 बजे से 7 जुलाई सुबह 3 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

ट्रैफिक डायवर्जन और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था लागू कर दी गई है, जिससे जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो सके और यातायात बाधित न हो।

जाने किस क्षेत्र में क्या रहेगा बदलाव:

📍 बिष्टुपुर: धातकीडीह से बोधनवाला घाट जाने वाले जुलूस के दौरान वाहनों को बगल वाली लेन से चलाया जाएगा।
📍 साकची: मोहम्मडन लाइन से जुलूस के समय साकची-बारीडीह मार्ग डायवर्ट रहेगा।
📍 मानगो और आजादनगर: पारडीह चौक से साकची जाने वाले वाहन डिमना चौक की ओर डायवर्ट होंगे।
📍 टेल्को: एम टाइप से धोबी घाट तक का मार्ग वन-वे रहेगा।
📍 सुंदरनगर-जुगसलाई-परसुडीह: सभी वाहन एक ही लेन से संचालन करेंगे।

नो-एंट्री शेड्यूल में बदलाव

  • 6 जुलाई सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक – भारी वाहनों को अनुमति
  • 6 जुलाई दोपहर 1 बजे से 7 जुलाई सुबह 3 बजे तक – भारी वाहनों और मालवाहक चारपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित (बसों को छोड़कर)

आपात सेवाओं के लिए वैकल्पिक रूट तय

डीसी और एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि एम्बुलेंस व अन्य आपातकालीन वाहनों के लिए निर्बाध मार्गों की पहले से व्यवस्था करें।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें, और जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं का सहयोग करें। शहर में सुरक्षा को लेकर अस्थायी ट्रैफिक फोर्स की भी तैनाती की गई है।

Share This Article