सरकारी कार्यालय में खुलेआम सिगरेट पीना पड़ा भारी – चाईबासा में जन सेवक सस्पेंड

1 Min Read
  • डीसी ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंशन

चाईबासा (झारखंड): एक सरकारी कर्मचारी द्वारा कार्यालय में खुलेआम सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हो जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जिला प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सीएम के निर्देश के बाद चाईबासा के उपायुक्त ने संबंधित कर्मचारी जगमोहन सोरेन (जन सेवक) को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

क्या था मामला?
सरकारी कार्यालय के भीतर धूम्रपान करते हुए एक कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। यह वीडियो मुख्यमंत्री तक पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने इसे “अशोभनीय आचरण” मानते हुए डीसी को सख्त कदम उठाने को कहा।

डीसी का आधिकारिक बयान
उपायुक्त ने जानकारी दी कि वीडियो में प्रदर्शित कृत्य के संबंध में, झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2016 की कंडिका 9(क) के तहत जन सेवक जगमोहन सोरेन को निलंबित किया गया है। साथ ही उप विकास आयुक्त को इस मामले में विधिवत अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह कदम राज्य सरकार की प्रशासनिक शुचिता और कार्यालयीन अनुशासन को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Share This Article