- जल संसाधन, कृषि और पर्यटन विकास को लेकर दी दिशा
- फल-फूल-सब्जी की खेती को बताया भविष्य
सरायकेला (Durga Rao): उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने शनिवार को गंजिया बैराज का औचक निरीक्षण किया और क्षेत्र की सिंचाई परियोजना की प्रगति की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि डीप इरिगेशन प्रणाली के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई सुविधा से जोड़ा जाए, ताकि ग्रामीण कृषि को नया आयाम मिल सके।
गंजिया बैराज को मिलेगा पर्यटन का नया रूप
उपायुक्त ने गंजिया बैराज क्षेत्र की भौगोलिक सुंदरता और संभावनाओं को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया को संशोधित पर्यटन विकास प्रस्ताव तैयार कर जिला मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए।

किसानों से संवाद : परंपरा से प्रगति की ओर
निरीक्षण के बाद श्री सिंह ने किसानों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें केवल पारंपरिक फसलों (धान व गेहूं) पर निर्भर न रहकर, फल, फूल एवं सब्जियों की वाणिज्यिक खेती की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक तकनीकों और आधुनिक पद्धतियों को अपनाकर, सतत जल उपयोग और विविध फसलें उगाकर किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं।
कोल्ड स्टोरेज और बाजार से जुड़ाव की योजना
उपायुक्त ने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों की उपज को उचित बाजार और लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए जिला प्रशासन काम कर रहा है। इसके साथ ही, भंडारण सुविधा को मजबूत करने हेतु कोल्ड स्टोरेज के निर्माण की योजना भी तैयार की जा रही है।
तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन पर जोर
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे कृषकों को निरंतर मार्गदर्शन, तकनीकी सहयोग और समय-समय पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं, जिससे कृषि विविधता और आय के नए स्रोत विकसित हो सकें।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी, सहायक अभियंता, खरकई डिवीजन, एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।






