- शराबबंदी से लेकर सडक़ और स्वास्थ्य तक उठी मांगें
- अधिकारियों को मिले त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर मंगलवार को जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में जिले भर के नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इस दौरान विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया.
ग्रामीणों ने शराबबंदी की मांग से लेकर स्वास्थ्य सहायता, स्कूलों में नामांकन, आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण, अतिक्रमण हटाने, सडक़ मरम्मत, भूमि विवाद, विस्थापितों से जुड़ी समस्याएं, तथा मइयां सम्मान योजना का लाभ न मिलने जैसे कई अहम मुद्दे उठाए. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने सभी प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निर्देश दिए कि हर शिकायत का समाधान समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से किया जाए. जहां भौतिक सत्यापन आवश्यक हो, वहां स्थल निरीक्षण कर वास्तविक रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित हो सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के निपटारे में अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं है और यह जन सेवा की प्राथमिकता में शामिल है.
लोगों को मिली संवाद की खुली मंच
गांव से आए आमजन, विशेषकर महिलाएं और वृद्ध नागरिक, अपने आवेदन और समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुए. जन सुनवाई के इस आयोजन में देखा गया कि नागरिक अपनी बात खुलकर रख पा रहे थे, जिससे प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास का माहौल बना.






