कांड्रा ( के दुर्गा राव) : ओसीएल आयरन एंड स्टील लिमिटेड, रतनपुर में ऐतिहासिक वेतन समझौते के बाद मजदूरों ने खुशी में नीलाचल वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों का जोरदार सम्मान किया। मिठाइयों, मालाओं और तालियों के बीच महामंत्री तपन कुमार मंडल, उपाध्यक्ष राजा टुडू, कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर मंडल, और सहसचिव भीम मांझी को मजदूरों ने खुले दिल से सराहा।
संयम, सहयोग और एकजुटता की जीत
यूनियन पदाधिकारियों ने कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि यह समझौता मजदूरों की एकता और संघर्ष की बदौलत संभव हो सका। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों के हित में संघर्ष और संवाद का यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।
ईमानदारी से करें काम, कंपनी भी बढ़े आगे: यूनियन
महामंत्री तपन मंडल और उपाध्यक्ष राजा टुडू ने कर्मचारियों से कंपनी की प्रगति में सहभागी बनने की अपील करते हुए कहा कि मेहनत, ईमानदारी और टीमवर्क से ही हर मंज़िल संभव है।
उत्सव में डूबे मजदूर, बढ़ा मनोबल
सम्मान समारोह में विवेक पाठक, बुजलु मंडल, अभिराम मंडल, तपन प्रमाणिक, नारान टुडू, सुनील टुडू, अंगद प्रमाणिक, रुपाय टुडू, उदय टुडू और हरीश बारिक समेत सैकड़ों मजदूर मौजूद रहे।






