Potka : बुकामडीह में रफ्तार बनी काल – दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

2 Min Read

जमशेदपुर : कोवली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम लगभग 5:15 बजे, बुकामडीह हरिणा मंदिर रोड पर एक तेज रफ्तार ग्लैमर बाइक ने सामने से आ रहे ऑटो में भीषण टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो पलट गया और बाइक सवार कई फीट दूर जा गिरे। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्रिकेट खेल रहे युवकों ने बचाई जान, पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे के समय सड़क किनारे मौजूद स्थानीय युवक क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने फौरन कोवली थाना पुलिस को सूचना दी और घायलों को घाटशिला अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

हरिणा मंदिर रोड बना हादसों का हॉटस्पॉट

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग आम हो चुकी है। स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक कंट्रोल की कमी के कारण आए दिन जानलेवा हादसे होते हैं। अब लोगों ने प्रशासन से सख्त ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा उपायों की मांग की है।

मामले की जांच शुरू, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

कोवली थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और बाइक व ऑटो को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article