Saraikela : दयावती स्कूल की बेटी बनी गर्व का प्रतीक

2 Min Read

कांड्रा/चांडिल (के दुर्गा राव): दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा निशा गोप ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में 186वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय, परिजनों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका चयन प्रोबेशन सर्विस के लिए हुआ है।

स्कूल ने किया सम्मानित, बंधी उम्मीदों की डोर

विद्यालय प्रबंधन ने निशा को विद्यालय परिसर में सादर आमंत्रित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों और छात्रों के चेहरे गर्व और प्रेरणा से खिले नजर आए।

निशा के सफलता के 3 मंत्र

  • अनुशासन और संयम: “जीवन में अनुशासन और संयम ही असली जीत की चाबी है।”
  • नियमितता और आत्मविश्वास: “हर दिन की मेहनत और आत्मविश्वास ही सफलता की सीढ़ी है।”
  • सकारात्मक सोच: “सकारात्मक सोच के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।”

विद्यालय परिवार की प्रतिक्रिया

प्राचार्या शंपा बनर्जी ने निशा को ढेरों बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने निशा की सफलता को “विद्यालय की प्रेरणादायी उपलब्धि” बताते हुए गर्व जताया।

छात्रों के लिए बनी रोल मॉडल

निशा गोप की इस सफलता ने विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को नई प्रेरणा और ऊर्जा दी है। अब स्कूल के हर कोने में केवल एक ही बात है — “हम भी कर सकते हैं!”

 

Share This Article