आदित्यपुर : ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही दो छात्राओं के साथ बुधवार शाम लगभग 5:30 बजे छेड़खानी और मारपीट की घटना ने इलाके को दहला दिया। घटना सालडीह बस्ती से राममड़ैया बस्ती लौटते समय हुई। छात्राओं के साथ मौजूद दो छात्रों ने जब इसका विरोध किया, तो 4–5 असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट में किशन कुमार नामक छात्र का सिर फट गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़ित छात्राओं और छात्रों ने घटना की शिकायत आदित्यपुर थाना में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अभिजीत विश्वाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। वह सालडीह बस्ती (मांझी टोला बस्ती) स्थित चाँदनी चौक के पास किरायेदार के रूप में रहता है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह मामला आदित्यपुर थाना कांड संख्या-258/25, दिनांक 20.08.2025, धारा-126(2)/115(2)76/3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और मांग की है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।






