दुमका : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदराप्लान गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 63 वर्षीय साहेब हेम्ब्रम और उनकी 60 वर्षीय पत्नी मंगली किस्कु की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि उनकी दो बेटियां हीरामुनि हेम्ब्रम (25) और बेनी हेम्ब्रम (17) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बारिश की रात में हुआ हमला, बेटियों ने दी पुलिस को सूचना
घटना रात 2 से 3 बजे के बीच हुई, जब तेज बारिश हो रही थी। घायल बेटियों ने हिम्मत जुटाकर हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बड़ी बेटी के प्रेमी पर हत्या का शक
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम संबंध से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। दंपति की बड़ी बेटी के प्रेमी, जो पाकुड़ जिला निवासी है, पर इस घटना को अंजाम देने का शक है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और घायलों के बयान के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
गांव में दहशत, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






