Saraikela : आदित्यपुर में क्षतिग्रस्त सड़क बनी मुसीबत, जलजमाव से बढ़ा हादसे का खतरा

1 Min Read

आदित्यपुर : पान दुकान चौक से इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल होते हुए शिव मंदिर तक जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों गहरे गड्ढों और जलजमाव की समस्या से जूझ रही है। इस कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रोजाना हादसे का खतरा, राहगीर चोटिल

क्षतिग्रस्त सड़क और जलजमाव के कारण पैदल चलने वाले व दोपहिया वाहन चालकों के फिसलकर चोटिल होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बारिश के दिनों में यह समस्या और भी विकराल हो गई है।

नगर निगम की चुप्पी पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि आदित्यपुर नगर निगम प्रशासन समस्या से वाकिफ होने के बावजूद चुप्पी साधे बैठा है। उनका कहना है कि अगर दुर्गा पूजा से पहले इन गड्ढों को नहीं भरा गया, तो प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के आवागमन के बीच बड़े हादसे हो सकते हैं।

स्थानीय निवासियों की मांग

लोगों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने और जल निकासी की व्यवस्था सुधारने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो त्योहार के समय हालात बिगड़ सकते हैं।

 

Share This Article