दुर्गा पूजा एवं विजया दशमी के दौरान साकची में फुटपाथ नहीं लगने देने की मांग: सुमन अग्रवाल

2 Min Read

जमशेदपुर। श्री श्री बाल मंदिर, साकची बाजार, पिछले 50 वर्षों से दुर्गा पूजा महोत्सव और रामनवमी महोत्सव का आयोजन कर रहा है। कमिटी के सचिव एवं लाइसेंसी सुमन अग्रवाल ने बताया कि पिछले 4-5 वर्षों से विजयदशमी के दिन पूजा विसर्जन मार्ग में अवैध रूप से दुकानें और बाजार लग रहे हैं।

इस वजह से पूजा विसर्जन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सुमन अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन को हर साल पूर्व में इसकी जानकारी दी जाती है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि जिला प्रशासन और पूजा समिति की सहमति से विसर्जन मार्ग तय किया जाता है और उसी के अनुसार लाइसेंस जारी किया जाता है, इसके बावजूद अवैध रूप से दुकान और बाजार लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नवमी की मध्यरात्रि से ही अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकानें लगाई जाने लगती हैं। सुमन अग्रवाल ने मांग की कि इस पर कार्रवाई की जाए और यह स्पष्ट किया जाए कि किनके आदेश या इशारों पर यह बाजार लग रहा है। साथ ही साकची बाजार में दुर्गा पूजा और दशमी के दिन फुटपाथ न लगाए जाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

सुमन अग्रवाल ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि दुर्गा पूजा महोत्सव और विसर्जन जुलूस को शांतिपूर्वक निकाला जा सके, इसके लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Share This Article