वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में भव्य दीवाली समारोह मनाया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई अपनी बातचीत का ज़िक्र करते हुए उन्हें “महान व्यक्ति और सच्चा मित्र” बताया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की ख़रीद पर भी चर्चा की है।
ट्रंप ने कहा, “मुझे भारत के लोग बहुत प्रिय हैं। हम दोनों देशों के बीच कई शानदार समझौते पर काम कर रहे हैं। आज मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत हुई, और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। उन्होंने रूस से तेल ख़रीद को काफी कम किया है और आगे भी इसे घटाने पर काम कर रहे हैं।”
ट्रंप ने दीवाली समारोह के दौरान कहा – वीडियो देखें
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी भी रूस-यूक्रेन युद्ध के शीघ्र अंत की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा, “वो भी उतनी ही शांति चाहते हैं जितनी मैं चाहता हूं। हम दोनों का मानना है कि यह युद्ध खत्म होना चाहिए।”
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले सैन्य तनाव को उन्होंने खत्म कराया था, हालांकि इस दावे को भारत सरकार पहले ही खारिज कर चुकी है।
उन्होंने कहा, “हमने थोड़ी देर पहले इस पर भी बात की कि पाकिस्तान के साथ युद्ध न हो। व्यापार की चर्चा के दौरान मैंने यह बात उठाई, और आज भारत-पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध नहीं है, यह बहुत अच्छी बात है।”
दीवाली के मौके पर ट्रंप ने स्वयं दीया जलाया और इसे “अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय” का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि दीया हमें यह याद दिलाता है कि हमेशा ज्ञान के मार्ग पर चलें और अपने जीवन के आशीर्वादों के लिए आभार व्यक्त करें।
व्हाइट हाउस में दीया जलाते डोनाल्ड ट्रंप – देखें वीडियो
ट्रंप ने कहा, “कुछ ही पलों में हम दीया जलाएंगे, जो इस विश्वास का प्रतीक है कि प्रकाश सदैव अंधकार पर विजय प्राप्त करता है। दीवाली में लोग उन पुरानी कथाओं को याद करते हैं जब दुश्मनों को हराया गया, बाधाओं को दूर किया गया और कैदियों को आज़ादी मिली।”
इस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा व्हाइट हाउस में दीवाली मनाना भारतीय समुदाय के लिए गर्व का क्षण बन गया है।





