गोवा रवाना हुई जमशेदपुर एफसी, सुपर कप में एफसी गोवा से भिड़ंत की तैयारी पूरी

जमशेदपुर एफसी गोवा पहुंच चुकी है और 26 अक्टूबर को सुपर कप के पहले मैच में एफसी गोवा से भिड़ेगी। हेड कोच स्टीवन डियास ने टीम की तैयारी पर भरोसा जताते हुए कहा कि खिलाड़ी इस बार खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Ansuman Bhagat
By
Ansuman Bhagat
Ansuman Bhagat
Senior Content Writer
Ansuman Bhagat is an experienced Hindi author and Senior Content Writer known for his fluent and impactful writing in modern Hindi literature. Over the past seven...
- Senior Content Writer
2 Min Read
गोवा में जंग के लिए तैयार जमशेदपुर एफसी, सुपर कप में एफसी गोवा से पहला मुकाबला 26 अक्टूबर को

जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी की टीम आगामी सुपर कप के अपने पहले मुकाबले के लिए गोवा पहुंच चुकी है। टीम का सामना 26 अक्टूबर को एफसी गोवा से होना है। हेड कोच स्टीवन डियास के नेतृत्व में टीम कल अपना आधिकारिक मॅचडे-1 ट्रेनिंग सेशन करेगी, जिसमें खिलाड़ी अंतिम रणनीतियों को और धार देंगे।

27 सदस्यीय टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है। विदेशी खिलाड़ियों में स्टीफन एज़े, लाजार सिर्कोविक, रेई ताचिकावा, मदीह तलाल, निकोला स्टोजानोविक और राफेल मेसी बौली जैसे नाम टीम की मजबूत रीढ़ बने हुए हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में कप्तान प्रणय हलदर, विंसी बारेटो, जर्मनप्रीत सिंह, मनवीर सिंह और सौरव दास जैसे खिलाड़ी मैदान पर मजबूती और ऊर्जा लेकर उतरेंगे।

टीम के हेड कोच स्टीवन डियास ने खिलाड़ियों की तैयारी पर विश्वास जताते हुए कहा, “हमने कड़ी मेहनत की है और खिलाड़ी मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार हैं। सभी जानते हैं कि यह प्रतियोगिता कितनी महत्वपूर्ण है, और हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”

जमशेदपुर एफसी ग्रुप बी में है, जिसमें एफसी गोवा, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और इंटर काशी जैसी टीमें शामिल हैं। टीम के मुकाबले क्रमशः 26, 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को खेले जाएंगे। पिछले सीजन में उपविजेता रहने के बाद, मेन ऑफ स्टील (Jamshedpur FC) इस बार एक कदम आगे बढ़कर खिताब और एएफसी स्थान हासिल करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेंगे।

Share This Article