- सदर अस्पताल खासमहल में सिकल सेल एनीमिया लैब का स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने किया उद्घाटन
जमशेदपुर : झारखंड सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से सदर अस्पताल, खासमहल में सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया। इस सुविधा के शुरू होने से जिले में सिकल सेल एनीमिया की शुरुआती पहचान, निदान और उपचार को नई गति मिलने की उम्मीद है।
उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पोटका विधायक संजीव सरदार, जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम झारखंड के मिशन निदेशक शशि प्रकाश झा, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, एसीएमओ अजय कुमार सिन्हा, टाटा स्टील फाउंडेशन के निदेशक डी. बी. सुंदरा रामम और सीईओ सौरव रॉय भी मौजूद थे।

नई लैब आईसीएमआर स्वीकृत डीबीएस–पीसीआर (ड्राय ब्लड स्पॉट–पीसीआर) तकनीक पर आधारित है, जिसे सीएसआईआर–सीसीएमबी ने विकसित किया है। यह पूर्वी सिंहभूम के लिए केंद्रीकृत प्रोसेसिंग हब की तरह कार्य करेगी और दूरस्थ आदिवासी इलाकों में रहने वाले लोगों को तेज़, सटीक और सुलभ स्क्रीनिंग सुविधाएँ प्रदान करेगी।
टाटा स्टील फाउंडेशन के निदेशक डी. बी. सुंदरा रामम ने कहा कि यह पहल राज्य के दुर्गम समुदायों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है। फाउंडेशन द्वारा 4.25 करोड़ रुपये के निवेश से शुरू यह परियोजना दो वर्षों में 2 लाख लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखती है, जिसमें विशेष रूप से आदिवासी और पीवीटीजी समुदायों को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह परियोजना राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (2023–2047) के उद्देश्यों के अनुरूप है। फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से समुदाय-आधारित सैंपल कलेक्शन किया जाएगा और सभी रिपोर्टें राष्ट्रीय सिकल सेल ऐप पर डिजिटल रूप से उपलब्ध होंगी।






