आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन ने पुरस्कार संरचना व टीमों की घोषणा की
K. Durga Rao
सरायकेला : आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन कोलाबीरा ने वर्ष 2026 के लिए अपने वार्षिक तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता और विराट टुसू मेला के आयोजन की औपचारिक घोषणा कर दी है। यह भव्य आयोजन 31 जनवरी, 1 फरवरी और 2 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।
16 टीमों की भागीदारी, एंट्री फीस 65,000 रुपये
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। भाग लेने वाली टीमों के लिए एंट्री फीस 65,000 रुपये निर्धारित की गई है।
फुटबॉल प्रतियोगिता – आकर्षक पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार: 7,00,000 रुपए एवं ट्रॉफी
द्वितीय पुरस्कार: 5,00,000 रुपए एवं ट्रॉफी
तृतीय पुरस्कार: 2,50,000 रुपए एवं ट्रॉफी
चतुर्थ पुरस्कार : 2,50,000 रुपए रुपए एवं ट्रॉफी
विराट टुसू मेला – सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार
फुटबॉल टूर्नामेंट के साथ ही पारंपरिक टुसू मेला का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पुरस्कार इस प्रकार हैं :
प्रथम पुरस्कार: 51,000 रुपए
द्वितीय पुरस्कार: 31,000 रुपए
तृतीय पुरस्कार: 21,000 रुपए
इस आयोजन की जानकारी मोहम्मद अख्तर हुसैन एवं रविंद्र मंडल ने दी।
तैयारी बैठक में शक्तिपद सेनापति, मोहम्मद करीम, शिवनंदन किकू, शिशिर महतो, लक्ष्मण महतो, दुलाल दास, साधन महतो, गणेश लोहर, मुखिया घनश्याम हसदा, दुर्गा हो, भारत महतो, अनादी महतो, श्याम नंदन किस्कू, सहित सभी एसोसिएशन सदस्य उपस्थित रहे।






