Mohit Kumar
दुमका : शिकारीपाड़ा से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक आलोक सोरेन ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर (SIR) को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि एसआईआर पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक एजेंडा है, जिसका मकसद गैर-भाजपा समर्थक मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर करना है। विधायक ने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से आम जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आलोक सोरेन ने कहा कि जिन लोगों के पास किसी कारणवश वैध प्रमाण पत्र नहीं है और जो भाजपा के वोटर नहीं माने जाते हैं, उन्हें इस एसआईआर के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा योजनाबद्ध तरीके से इस प्रक्रिया को लागू कर गैर-भाजपा वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटवाने की कोशिश कर रही है। विधायक ने स्पष्ट कहा कि यह लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है और आम नागरिकों के मतदान अधिकारों का हनन है।
झामुमो विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी इस तरह की किसी भी जनविरोधी और लोकतंत्र विरोधी प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करती रही है और आगे भी करती रहेगी।






