कांग्रेस नेता स्व. कपिल रजक की आठवीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

1 Min Read

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्री कपिल रजक की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं एवं विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को स्मरण किया।

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री फुलकांत झा, आरजेडी महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी, दिवाकर झा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संगीता प्रधान, कांग्रेस नेता प्रकाश कुमार राजू, खिरोद सरदार, महेश कालिंदी, राजू दास, जदयू के जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, श्री काबिलेश यादव, लखन मार्ड़ी, सौदागर रजक, रजक समाज के अध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, सतीश बैठा, सूरज रजक, जिला मीडिया चेयरमैन सुमंत कुमार शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सभी वक्ताओं ने स्व. कपिल रजक के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया तथा उनके आदर्शों पर चलने की अपील की।

Share This Article