कार्यकाल से पहले ही नोटिस देकर दर्जनों कर्मियों को निकाला, बकाया वेतन और सेटलमेंट भी नहीं दिया, डीएलसी से लगाई गुहार

1 Min Read

सुरक्षा एजेंसी चेकमेट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड ने कार्यकाल पूरा होने से 15 दिन पूर्व दर्जनों कर्मियों को कार्य से विमुक्त करने का नोटिस थमा दिया। इससे कर्मचारियों के बीच हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके साथ ही उनके समक्ष जीविकोपार्जन की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।

इस मामले में विधायक सरयू राय के एक प्रतिनिधि ने उप श्रमायुक्त से शिकायत करते हुए एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एजेंसी की खिलाफ शिकायत में कहा गया है कि सुरक्षा एजेंसी टाटा स्टील कंपनी के वेंडर के रूप में कार्य करती है। जिसका कार्यकाल एक अक्टूबर 2021 से दिसंबर 2023 तक था, लेकिन 15 दिन पूर्व कर्मियों को नोटिस देकर कार्य से मुक्त कर दिया। इतना ही नहीं एजेंसी द्वारा कर्मियों को बकाया वेतन और सेटलमेंट का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर कर्चचारियों ने उप श्रमायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है।

Share This Article