अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़ कर हुआ फरार

1 Min Read

Mohit Kumar

दुमका: दुमका जिला में अवैध बालू खनन का कारोबार दिन- प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसकी रोकथाम न होने के कारण अवैध खनन करने वालों का मनोबल भी पूरी तरह से बढ़ा हुआ है। जिला के मयूराक्षी नदी से अवैध बालू खनन कारोबार लागातार जारी है।

इस मामले में दुमका सदर प्रखंड अंचल अधिकारी ने शनिवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए हिजला रोड पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। हालांकि, छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर चालक अंचल अधिकारी को देखते ही तुरंत ट्रैक्टर छोड़ कर भागने में कामयाब रहे। अंचल अधिकारी ने बताया कि बालू माफियाओं सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article