एसडीओ पारुल सिंह ने किया एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण, एक मरीज के लिए दो पास की होगी व्यवस्था

1 Min Read

जमशेदपुर : अनुमंडल की एसडीओ बनने के बाद पहली बार पारुल सिंह एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। यहां उन्होंने अस्पताल की कई खामियों पर सुधार के लिए अस्पताल प्रबंधन को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड सहित नए भवन निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पार्किंग और अटेंडर द्वारा जहां-तहाँ कपड़े सुखाए जाने की स्थिति का जायजा लिया। इसे लेकर एसडीओ ने अस्पताल अधीक्षक को स्थान निर्गत कर व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल में फिर से पास की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इस बार दो पास बनाए जाएंगे, एक 24 घंटा अटेंडर के लिए और दूसरा अंगतुको के लिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मौजूदा व्यवस्था और साधन पर ही बेहतर व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा।

Share This Article