कहां है तेंदुआ, तलाश जारी, अलर्ट मोड पर प्रशासन, थाना प्रभारी घूम-घूम कर लोगों से कर रहे घर के अंदर रहने की अपील

1 Min Read

बीते चार दिनों से लगातार तेंदुए की खबर से पूरे गम्हरिया के लोगों के बीच दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस प्रशासन और वन विभाग भी लगातार तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला है। वन विभाग ने रात में लोगों के अकेले बाहर निकलने से परहेज करने को कहा है।

तेंदुआ के पकड़ में न आने के कारण लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। इन सबके बीच आज गम्हरिया थाना के प्रभारी राजू ने खुद ट्रंपेट थामा और लोगों से सुरक्षित होकर घर में रहने की अपील की। इस दौरान बेसिक स्कूल से लेकर मधुसूदन ग्राउंड, वाल्मीकि नगर, झुरकुली एवं उषा कंपनी के डंपिंग यार्ड और हेलीपैड के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सावधानी पूर्वक रहने के साथ ही घर के अंदर रहने की अपील की गई।

Share This Article