कांग्रेस ने केंद्र पर लगाया पार्टी का अकाउंट फ्रीज करने का आरोप, कहा एकतरफा जीत चाहती है भाजपा

2 Min Read

जमशेदपुरः कांग्रेस ने भाजपा पर पार्टी का अकाउंट फ्रीज करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार के इशारे पर एक साजिश के तहत कांग्रेस पार्टी का अकाउंट फ्रीज किया गया है। इस मामले में रविवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अकाउंट को फ्रीज कर केंद्र सरकार निष्पक्ष चुनाव को बाधित करना चाहती है। कहा कि वह देश की राजनीति पर एकाधिकार चाहती है, इसीलिए कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रीज किया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर 14 लाख 40 हजार रुपए के टैक्स का मामला है तो उतनी ही रकम फ्रीज करनी चाहिए थी, लेकिन, केंद्र सरकार ने 285 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि भाजपा के सामने कोई पार्टी खड़ी न हो और वह एक तरफा जीत हासिल कर ले।

श्री गुप्ता ने कहा कि इसीलिए, केंद्र सरकार द्वारा एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी पार्टियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा स्वच्छ और भ्रष्टाचार विरोधी होने का दावा करती है, तो यह बताए कि उसे इलेक्टोरल बांड के तौर पर 8225 करोड़ रुपए किसने दिए। यह रकम कहां से आई। इनकी आमदनी क्या है। इन्होंने आयकर रिटर्न भरा कि नहीं इसकी जांच होनी चाहिए।

Share This Article