महिला समेत तीन बदमाशों ने धारदार हथियार से बुजुर्ग पर किया हमला, हालत गंभीर, स्कूटी और नकद ले भागे बदमाश, अवैध संबंध में घटना को आंजाम देने की बात आ रही सामने

2 Min Read

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत गौस नगर में एक महिला समेत तीन बदमाशों ने बुजुर्ग पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी स्कूटी और रूपए लेकर फरार हो गए। घटना सोमवार देर रात की है। यह घटना आजाद नगर निवासी 55 वर्षीय शेख बब्बर के साथ घटी। उनकी स्थिति गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वारिस कॉलोनी निवासी शेख बब्बर का कपाली की रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध था। महिला ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो शेख बब्बर को धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया उसके बाद स्कूटी एवं उसके पास से 15 हजार रुपये भी लूट लिए। घटना सोमवार रात लगभग 10 बजे की है। शेख बब्बर का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।

इधर शेख बब्बर के बेटी की मानें तो आरोपित महिला का उसके पिता के साथ अवैध संबंध था। महिला लगातार कई दिनों से पैसे की मांग को लेकर घायल शेख बब्बर के घर पर आना जाना कर रही थी। मामले को लेकर कपाली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त मामले को लेकर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज की गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस दिन भर जगह जगह हमलावरों को तलाशती रही, लेकिन अपराधी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।

Share This Article