साकची में तीन कार को टक्कर मारकर भाग रहे ऑटो चालक की लोगों ने की पिटाई, किया पुलिस के हवाले

1 Min Read

जमशेदपुर के एसपी कार्यालय के मुख्य सड़क पर उस समय हंगामा हो गया जब एक मालवाहक ऑटो ने तीन वाहनों में टक्कर मार दी। हद तो तब हो गई, जब वह टक्कर मारने के बाद वहां से भागने लगा। इसके बाद लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और पिटाई कर दी।

बताया जाता है की मालवाहक ऑटो चालक साकची से मानगो की ओर जा रहा था। इस दौरान एसएसपी कार्यालय के पास उसने एक के बाद एक तीन कार को ठोकर मार दी और वहां से भागने लगा। इसके बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद वाहन चालकों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। इस बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताते हैं कि चालक नशे में था।

Share This Article