हिंदू नव वर्ष पर पूरा शहर हुआ भगवामय, शोभा यात्रा में गूंजा जय श्री राम का नारा

1 Min Read

हिंदू नव वर्ष को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हिंदू संगठनों के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसी के तहत जमशेदपुर में डिमना सुभाष मैदान, मानगो गांधी मैदान, टेल्को राम मंदिर, जुगसलाई राम टेकरी रोड एग्रिको सहित कई स्थानों से आज नववर्ष यात्रा निकाली गई, जो देर शाम तक साकची आम बागान पहुंची।

इस मौके पर सभी धर्म प्रेमियों में काफी उत्साह देखा गया। युवा खासा उत्साहित नजर आए। हाथों में केसरी झंडा लिए जय श्री राम का नारा लगाते सभी झूमते नजर आए। इधर प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की जा चुकी थी। चिन्हित जगहों पर बेरिकेटिंग की गई थी, ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो। दोपहर बाद डिमना से यात्रा निकलने के बाद मानगो गोलचक्कर क्षेत्र गेरुआ झंडा से पट गया और जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।

इस दौरान पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के सथ ही डीएसपी भोला प्रसाद, ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार सिंह, एसडीओ पारुल सिंह विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

Share This Article