K. Durga Rao
सरायकेला: गिरिधारी होटल के मालिक के निधन पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो उनके घर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए शोक संवेदना प्रकट की।चांडिल के एनएच 33 पर स्थित होटल गिरिधारी के मालिक गिरिधारी साह का मंगलवार को निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो चांडिल के टीचर्स कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।

मालूम हो कि गिरिधारी साह झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद गुरुजी शिबू सोरेन के मित्र थे। शिबू सोरेन चांडिल आते-जाते थे तो स्वर्गीय गिरिधारी साह के साथ मुलाकात कर उनका हाल चाल जानते थे।






