जमशेदपुर लोकसभा सीट पर शुरू हुआ नामांकन, 14 मई से दो चरणों में होगी होम वोटिंग

2 Min Read

जमशेदपुर संसदीय सीट पर सोमवार से चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन हो सकेगा। इसके बाद 7 मई से लेकर 9 मई तक नाम वापसी का समय होगा। उम्मीदवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं।

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल और डीडीसी मनीष कुमार मौजूद रहे।उपायुक्त ने कहा की मतदान केंद्रों पर गर्मी को देखते हुए एक शेड बनाया जाएगा, जहां चार वालंटियर पानी पिलाने का काम करेंगे। इसके साथ ही दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर का इंतजाम किया गया है। वहीं वृद्ध मतदाताओं के घर पर वोटिंग कराई जाएगी। होम वोटिंग दो चरणों में 14 मई से 19 मई और 21 व 22 मई को होगी।

इसके अलावा वृद्ध मतदाताओं को वाहनों से बूथ तक पहुंचाया जाएगा। इधर सुरक्षा को लेकर जमशेदपुर के एसपी किशोर कौशल ने बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस सक्रियता के साथ एहतियाती कार्रवाई में जुटी हुई है।अबतक 20 लोगों पर सीसीए लगाया गया है। साथ ही अन्य लोगों पर सीसीए की प्रक्रिया चल रही है। वहीं 2500 लोगों के खिलाफ एहतियाती कार्रवाई की गई है। इसी तरह 1178 आग्नेयास्त्र जमा कराए गए हैं। वहीं अब तक 68 लाख 8466 रुपए का कैश जमशेदपुर के विभिन्न चेकनाकों पर पकड़ा गया है।

Share This Article