कृष्णापुर पंचायत में कांग्रेसियों ने चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान

1 Min Read

K. Durga Rao

खरसावां : खूंटी लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में चुनाव के अंतिम दिन कांग्रेसियों ने रविवार को डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कृष्णापुर पंचायत के पोटोबेड़ा, मारडीह, कोंतोला, कुदासिंगी, मौदा, राजाबासा, डंगलटांड, गोपालपुर, उधड़िया, मारूसाई, जोक्तापुर, निश्चितपुर आदि गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। वहीं लोगों के बीच कांग्रेस गारंटी कार्ड का वितरण कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने खूंटी लोकसभा से कई बार शासन किया, लेकिन जिस तरह से खूंटी लोकसभा क्षेत्र का विकास होना था वैसे नहीं हो पाया है। श्री मिश्रा ने इस बार लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मौके पर विरेन्द्र नायक, अनिल सोय, बुधन हेम्ब्रम, फिरोज महतो, मकरू महतो, अनिल सोय, राधेश्याम महतो, आनंद बिरूवा आदि उपस्थित थे।

Share This Article