गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर बहरागोड़ा पुलिस ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के लोगो लगे टैंकर से तस्करी कर ले जा रहे गौवंश को बरामद करने में सफलता पाई है . इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार कर दो तस्करों तथा टैंकर मालिक पर कुल चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त समाचारों के अनुसार बहरागोड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की ओडिशा से जामशोला होते हुए एक मोडीफाइड तेल टैंकर के माध्यम से गौवंश को तस्करी करके ले जाया जा रहा है . इसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर के निर्देश पर एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया और कालियाडांगा ब्रिज के नीचे तलाशी अभियान प्रारंभ कर दिया गया . उसी समय हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का लोगो लगा हुआ एक तेल टैंकर नंबर- OR-11D- 6838 विपरीत दिशा से आता दिखा. पहले से मुस्तैद पुलिस दल ने उस टैंकर को रोका और गहन तलाशी ली जिसके बाद टैंकर के अन्दर बने चैम्बरो से 21 जीवित एवं दो मृत गोवंश को बरामद किया गया. सभी पशुओं को काफी क्रूरतापूर्वक तरीके से टैंकर के अन्दर बने चैंबर में भरा गया था . पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए टैंकर को जब्त कर लिया एवं उसके साथ टैंकर के चालक शेख मेराज जिसका उम्र 33 वर्ष पुराना बाजार थाना जिला-भद्रक उड़ीसा के निवासी को गिरफ्तार किया गया है,इस संबंध में बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 75 / 2022 धारा 414 / 34 भारतीय दंड विधान की धारा 12/13/15 झारखंड गोवंश पशु हत्या प्रतिरोध अधिनियम 2005 /11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम1960 एवं रूल 46 से 56 एनीमल ट्रांसपोर्ट रूल 1978 के तहत टैंकर मालिक सुजीत महंती एवं अक्षय पाइकिरा दोनों मुंबई- चौकी के रहने वाले एवं टैंकर नंबर- OR-11D- 6838 के मालिक के ऊपर,मामला दर्ज कर लिया गया है.
गोवंश की इस तरह से तस्करी का पर्दाफाश पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है .