बहरागोड़ा पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे जंगलों में 50-55 जंगली हाथियों के झुण्ड के विचरण करने की सूचना है. हाथियों का झुण्ड बहरागोड़ा प्रखंड की पश्चिम बंगाल की सीमा से सटी सांड्रा पंचायत अंतर्गत लुगाहरा काजू जंगल में डेरा डाले हुए है. इससे आस -पास के ग्रामीण क्षेरों में दहशत व्यापत है. सबसे ज्यादा नुकसान क्षेत्र के किसानो को उठाना पड़ रहा है. हाथियों का झुण्ड उनके खेतों में घुस कर धान के बिचडों को रौंद कर नष्ट कर दे रहे हैं. वहीँ वन विभाग के लोगों ने हाथियों को खदेड़ने की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किया है जिसके कारण मुसीबत बढ़ते जा रही है. इसके साथ ही जिन किसानो की फसल हाथियों द्वारा रौंद दी गयी है उन्हें किसी भी प्रकार का मुआवजा वन विभाग या प्रखंड कार्यालय से नहीं मिला है. न ही किसी अधिकारी ने इसकी सुधि ली है. अगर यही हाल रहा तो खेती पर निर्भर किसानो के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो सकती है. हाथियों ने, तपन माहली, बंको माहली तथा पवन महतो के खेतों में लगे धान बिचड़ों को पैरों से रौंदकर पूरी तरह नष्ट कर दिया हैं. वन विभाग के लोग भी जब हाथी आता है तब सक्रीय होते हैं इस दिशा में समाधान के लिए उनके पास कोई भी अग्रिम योजना नहीं है जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीण अपनी फसल और जान का नुकसान करके चुका रहे हैं.