दुमका बस स्टैंड में खड़ी बस में अचानक से आग लग गयी l आग की लफ़्टे को देख कर आस पास में अफरा तफरी मच गयी लोग पानी की बाल्टी लेकर आग बुझाने दौड़े l यह आग दुमका मिनी बस स्टैंड में खड़ी बस झा एंड संस में लगी थी l जो दुमका से पाकुड़ के लिए चलती थी। आग उस वक़्त लगी जब बस मिनी बस स्टैंड में खड़ी थी । जैसे ही इसकी खबर पुलिस प्रशासन को मिली उन्होंने ने तत्परता दिखाते हुए मौके पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।
जमशेदपुर में 134वें डूरंड कप ट्रॉफी का हुआ भव्य अनावरण
जमशेदपुर : 134 वर्षों की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए डूरंड कप 2025 की ट्रॉफी का अनावरण समारोह एक्सएलआरआई...