दुमका बस स्टैंड में खड़ी बस में अचानक से आग लग गयी l आग की लफ़्टे को देख कर आस पास में अफरा तफरी मच गयी लोग पानी की बाल्टी लेकर आग बुझाने दौड़े l यह आग दुमका मिनी बस स्टैंड में खड़ी बस झा एंड संस में लगी थी l जो दुमका से पाकुड़ के लिए चलती थी। आग उस वक़्त लगी जब बस मिनी बस स्टैंड में खड़ी थी । जैसे ही इसकी खबर पुलिस प्रशासन को मिली उन्होंने ने तत्परता दिखाते हुए मौके पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।
जादूगोड़ा : गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान, चला कर यूसिल कम्पनी ने दी बापू को श्रद्धांजलि
जादूगोड़ा : गाँधी जयंती के अवसर पर यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, तुरामडीह, एवं बागजाता तथा...