Skill Education:एनआईटी और एनएसटीआई मिलकर डिज़ाइन करेंगे नए स्किल कोर्सेज़

2 Min Read

आदित्यपुर  : राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTI), जमशेदपुर और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), जमशेदपुर ने संयुक्त रूप से कौशल विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल की है। दोनों संस्थानों की आज हुई संयुक्त बैठक में यह तय किया गया कि उभरते औद्योगिक क्षेत्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए प्रमाणित कौशल विकास पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी, जिन्हें दोनों संस्थान मिलकर डिज़ाइन और प्रमाणित करेंगे।

क्या है इस पहल की खासियत?

संयुक्त पाठ्यक्रम डिज़ाइन और सर्टिफिकेशन: NIT और NSTI दोनों मिलकर पाठ्यक्रमों को तैयार करेंगे जिससे उनकी मान्यता और प्रासंगिकता दोनों बढ़ेगी।

  • उद्योग सहभागिता: पाठ्यक्रम डिज़ाइन, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट में उद्योग जगत की सीधी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
  • सस्टेनेबल मॉडल: कौशल विकास केंद्रों को टिकाऊ बनाने के लिए मजबूत उद्योग सहयोग पर जोर दिया गया।
  • रोबोटिक्स सेंटर का प्रस्ताव: NSTI ने ऑटो क्लस्टर में अत्याधुनिक रोबोटिक्स केंद्र की योजना भी साझा की है।

15 जुलाई को ऐतिहासिक एमओयू साइनिंग

विश्व कौशल दिवस के मौके पर 15 जुलाई को नई दिल्ली स्थित कौशल भवन में भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में NIT जमशेदपुर और NSTI जमशेदपुर के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किया जाएगा।

प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक की अध्यक्षता NIT के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर, रजिस्ट्रार डॉ. (कर्नल) एन. के. राय, तथा RDSDE, झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. विनोद कुमार दूबे ने की। अन्य प्रमुख उपस्थिति में प्रो. अमरेश कुमार, प्रो. सतीश कुमार, डॉ. एम. ए. हसन, डॉ. रामकृष्ण, शशिभूषण कुमार (सहायक, RDSDE), और गोपाल (प्रभारी, NSTI) शामिल रहे।

 NSTI जमशेदपुर : देश का प्रमुख कौशल संस्थान

आदित्यपुर स्थित NSTI भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के प्रशिक्षण महानिदेशालय के तहत संचालित होता है। वर्ष 1982 से यह संस्थान उद्योगों, सरकारी और निजी संगठनों के फोरमैन व सुपरवाइज़र की दक्षता बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। यहां ITI पास प्रशिक्षुओं को CITS (फीटर ट्रेड) में एक वर्षीय प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार योग्य बनाया जा रहा है।

Share This Article