एक युवती को शादी का झांसा देकर लगातार दो सालों से उसका यौन शौषण करने के आरोपी युवक को जादूगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में घाटशिला उपकारा भेज दिया है .
ज्ञात हो की विगत 24 मई को जादूगोड़ा की रहनेवाली युवती ने ईचड़ा गाँव निवासी शेखर मंडल पर शादी का झांसा देकर लगातार दो साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए जादूगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी . जिसके बाद पुलिस ने जादूगोड़ा थाना काण्ड संख्या – 35/23, दिनांक 20.05.23, धारा 376/417 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज किया था. काण्ड दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.
अंततः जादूगोड़ा पुलिस ने उसे ओडिशा से गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसी के साथ इस मामले को लेकर चल रहे आरोप – प्रत्यारोप का भी अंत हो गया है.