चांडिल। अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 33 पर गुरुवार को एक भयावह हादसा हुआ। दारूदा गांव के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर में मारुति ईको कार जा घुसी। हादसे में कार चालक सुरजीत प्रधान (40), निवासी मेदिनीनगर, की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा, कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कंटेनर चालक कार को लगभग 400 मीटर तक घसीटता हुआ लाइन होटल के पास छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर ईचागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच-33 पर लाइन होटलों, पेट्रोल पंपों और दुकानों के बाहर बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रक और कंटेनर आए दिन हादसों का कारण बनते हैं। इसके बावजूद अब तक प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है। लोगों ने मांग की है कि इस बार जिला प्रशासन अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई करे, ताकि निर्दोष लोगों की जानों को खतरा न रहे।






