Adityapur : प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के शिविर में 818 यूनिट रक्तदान

2 Min Read

आदित्यपुर : फ्रेंडशिप डे के अवसर पर प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था द्वारा भगवती इन्क्लेव स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 818 यूनिट रक्त संग्रह कर समाज सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश की गई। यह शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला और इसमें बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों ने भाग लिया।

“रक्तदान एक यज्ञ है” – रघुवर दास

मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि,

 “रक्तदान एक यज्ञ के समान है। सेवा का संस्कार हमें अमर बनाता है और प्रवीण सिंह ने अपने जीवन में वही मार्ग चुना।”

उन्होंने अंकुर सिंह की सराहना करते हुए कहा कि वह अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर समाज के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। उन्होंने नशामुक्त समाज की अपील भी की।

“सबसे बड़ा दान – रक्तदान” – अरविंद कुमार सिंह

संस्था के संरक्षक एवं पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने भावुक होते हुए कहा,

“कोरोना काल में प्रवीण की मृत्यु ने हमें यह सोचने पर मजबूर किया कि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए।”

पिछले 5 वर्षों से जारी इस शिविर की परंपरा जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी बन चुकी है।

चिकित्सा कर्मियों का सम्मान भी रहा खास

रक्तदान शिविर के दौरान चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स और नर्सों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित लोगों में डॉ. फतेह बहादुर सिंह, डॉ. कृति पांडेय, नर्स रेणुका महतो, रेणुका सिंह, नूतन कुमारी, नीलम कुमारी शामिल थे।

आयोजन में शामिल हुए कई गणमान्य

इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी, दशरथ गगराई, पूर्व विधायक बड़कुअंर गगराई, टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य, समाजसेवी, डॉक्टर, व्यापारी संगठन प्रतिनिधि, महिला नेत्रियां और युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share This Article