आदित्यपुर
आदित्यपुर नगर निगम 31 मार्च के बाद 12 प्रतिशत की पेनाल्टी के साथ टैक्स की वसूली करेगा। इस संबंध में पहले ही सूचना दी जा चुकी है। इसे लेकर आज अपर नगर आयुक्त ने नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान एवं कर संग्रहण एजेंसी स्पैरो टेक के APM अनूप कुमार को वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन राजस्व संग्रहण में वृद्धि लाने हेतु सभी बकाएदारों से संपर्क करके कर वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि कि 31 मार्च के बाद लगभग 12% की पेनाल्टी टैक्स में जुड़ जाएगी। साथ ही साथ बड़े बकाएदार जो होल्डिंग टैक्स का भुगतान निर्धारित समय पर नहीं करेंगे उनका बैंक खाता फ्रीज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने रिकॉर्ड होल्डिंग टैक्स संग्रहण किया है। फरवरी महीने में ही 100% लक्ष्य की प्राप्ति हो गई थी। अब तक इस वित्तीय वर्ष में 5 करोड 75 लाख का राजस्व संग्रहण हुआ है। इस महीने 46 लाख 35 हजार का राजस्व संग्रहण हुआ है। कल इस वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन और राजस्व संग्रहण की उम्मीद जताई जा रही है ।