Adityapur : गंदे पानी में डूबी सड़कें: आदित्यपुर गुमटी बस्ती रेलवे फाटक रोड पर बह रहा है नाली और बाजार का पानी

2 Min Read

आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-20 स्थित गुमटी बस्ती रेलवे फाटक रोड की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। वर्षों पुरानी इस सड़क पर अब खुलेआम नाली और बाजार का गंदा पानी बह रहा है, जिससे न केवल सड़क पर कीचड़ फैल रहा है बल्कि आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है।

यह सड़क आदित्यपुर थाना, रेलवे स्टेशन, रेलवे ऑफिस, सरकारी अस्पताल, बैंक, बाजार और स्कूलों तक पहुंचने का मुख्य मार्ग है, जिस पर हर दिन सैकड़ों लोग आना-जाना करते हैं। बावजूद इसके, सड़क की दुर्दशा और नाली की समस्या को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बना हुआ है।

स्थानीय नेताओं ने जताई नाराजगी
एसटी, एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबू ताँती ने रेलवे प्रशासन पर तीखी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल इस सड़क की मरम्मत एवं नाली की सफाई की मांग की है ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।

जनता को हो रही भारी परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है और गंदा पानी चलने में असहजता के साथ-साथ संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है। राहगीरों, छात्रों और मरीजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अब लोगों को उम्मीद है कि रेलवे प्रशासन और नगर निगम इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाएंगे, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके और आवागमन फिर से सुगम हो सके।

Share This Article