बेटी होने पर पहले पत्नी को घर से निकाला, फिर कर ली दूसरी शादी, अब दे रहा है जान से मारने की धमकी

1 Min Read

दहेज की मांग पूरी नहीं करने और बेटी पैदा होने पर पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने का मामला सामने आया है। जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड की रहने वाली शहनाज परवीन का विवाह 16 नवंबर 2021 को जुगसलाई पुरानी बस्ती निवासी बिस्मिल मुल्लाह आरिफ के साथ हुआ था। शादी के कुछ माह बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता था।

इस बीच एक साल बाद 17 नवंबर को शहनाज ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के पैदा होने के बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। शहनाज ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे छोड़ 2 अप्रैल को जुगसलाई की ही एक अन्य युवती से शादी कर ली अब ससुराल वाले और युवती के माता पिता उसे घर लौटने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसे लेकर शहनाज ने जुगसलाई और महिला थाना में शिकायत की। मामले में कोई कार्रवाई नही होने पर आज उसने सिटी एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।

Share This Article