चांडिल, 26 सितंबर 2025 – सिंहभूम कॉलेज चांडिल में पेयजल और शौचालय की सुविधा न होने से छात्रों को हो रही परेशानियों को लेकर एआईडीएसओ की कॉलेज कमेटी ने शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। प्राचार्य की अनुपस्थिति में ज्ञापन कॉलेज प्रभारी अचिंत गोराई को दिया गया। ज्ञापन में संगठन ने विस्तार से बताया कि कॉलेज में लगाया गया आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) फिल्टर लंबे समय से चालू नहीं रखा गया है, जिससे छात्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं, कॉलेज में एकमात्र शौचालय जर्जर हालत में होने के कारण खासकर छात्राओं के लिए गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। संगठन ने यह भी कहा कि इस स्थिति के कारण छात्रों का शैक्षणिक और सामाजिक जीवन प्रभावित हो रहा है और उन्हें नियमित रूप से असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

एआईडीएसओ की कमेटी ने कॉलेज प्रशासन से आग्रह किया कि छात्रों के लिए तत्काल प्रभाव से उचित और सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था की जाए और शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का शीघ्र नवीनीकरण किया जाए। साथ ही, संगठन ने यह भी जोर दिया कि यदि इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो छात्र हित में और व्यापक रूप से आंदोलन करने की संभावना भी बनी रहेगी। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर संगठन के अध्यक्ष राजा प्रमाणिक, युधिष्ठिर प्रमाणिक, समीर महतो, रितेश पांडे, सौरव सिंह और साधन प्रमाणिक उपस्थित थे, जिन्होंने कॉलेज प्रबंधन से यह उम्मीद जताई कि वे छात्र हित को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई करेंगे और कॉलेज परिसर में अनुकूल पठन-पाठन माहौल सुनिश्चित करेंगे।






