आजसू ने लगाया आरोप, कहा, विद्यार्थियों का जाति-आय प्रमाण पत्र बनाने में बरती जा रही है लापरवाही

2 Min Read

खरसावां : आजसू पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राम रतन महतो व विस प्रभारी संजय जारिका ने कहा है कि खरसावां में आय प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र बनने में काफी विलंब हो रहा है और इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने पूछा कि इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा। उन्होंने जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों से इस मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।

आजसू नेताओं ने आरोप लगाया गया कि खरसावां के दर्जनों एसटी व ओबीसी छात्र-छात्राएं समय पर जाति व आय प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के कारण कल्याण विभाग के ई-कल्याण छात्रवृति फार्म नहीं भर पाए। उन्होंने कहा कि ऐसे कई छात्र-छात्राएं हैं, जिन्होंने फरवरी माह में ही प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिये आवेदन किया था। उन्होंने उदाहरण के तौर पर तुषारकांत प्रधान, पूनम गोप, हेमंत महतो, शांति नायक आदि के आवेदन का व्योरा दिया, जिन्होंने फरवरी माह में ही जाति-आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।

एक माह से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी इन छात्रों का प्रामण पत्र नहीं बन पाया है, जिससे ये छात्र कल्याण विभाग के ई-कल्याण छात्रवृति फार्म नहीं भर पाए। आजसू पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राम रतन महतो व विस प्रभारी संजय जारिका ने सवालिया लहजे में पुछा कि छात्रों को हुए नुकसान का जिम्मेवार कौन है? उन्होंने जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की।

TAGGED:
Share This Article