आजसू पार्टी जिला समिति द्वारा विद्युत महाप्रबंधक के कार्यालय पर प्रदर्शन कर विभाग के आला अधिकारियों को चेतावनी दी गई और यह बताया गया की 15 दिनों में अगर बिजली की समस्या का निदान नहीं हुआ तो आपके कार्यालय की तालाबंदी से आंदोलन की शुरुआत होगी ,
प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे कन्हैया सिंह ने बताया कि पूर्व के सरकार में क्षेत्र के लोगो को बिजली 21 घंटे और 22 घंटे मिल रहा था लेकिन वर्तमान सरकार ने बिजली को बेचने का काम किया है पहले खनिज संपदा को बेचा जाता रहा है लेकिन अभी मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्वयं विभाग को अपने पास रख कर बिजली की बेचने का कार्य कर रहे है ।
कन्हैया सिंह ने बताया की जिले के सभी विधायकों ने टाटा स्टील की सुविधा लेकर अपने आप को बेच दिया है यही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता के विश्वास और उनके उम्मीदों को भी बेचने का काम किया है और टाटा कंपनी के क्वार्टर में आराम फरमा रहे है आखिर किस हैसियत से टाटा कंपनी के से क्वार्टर को आवंटित कराया है , क्योंकि इनलोगो द्वारा टाटा कंपनी से भी गेट पर धरना प्रदर्शन कर जनता के स्थानीय विषयो को बेच क्वार्टर से समझौता कर लिया है ।
प्रदर्शन में बतौर अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने बताया की राज्य के मुखिया असंवेदनशील है इन्हे राज्य के जनता से कोई सरोकार नहीं है और बिजली की आंख मिचौली भी हेमंत की तरह वादा खिलाफी कर रही है इनके कार्यकाल में अफसरशाही ऐसी कमरा में आराम फरमा रहे है और लोगो के जनसमस्याओं पर फोन भी नही उठाते है इसलिए आजसू पार्टी आज सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर रहे है और तय समय पर अगर सार्थक पहल नही हुआ तो पार्टी के आंदोलन और उग्रता का सामना करना होगा और सरकार अपने जिम्मेदारियों के जबाब देने के बजाय जनता से वादा खिलाफी कर रही है और इसका सीधा असर राज्य के बच्चो के शिक्षा पर पड़ता है और इसका खमियाजा बच्चो के भविष्य पर पड़ता है और आजसू पार्टी बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी । प्रदर्शन का संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन छात्र नेता हेमंत पाठक ने किया
प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,मुन्ना सिंह,संजय मलाकार, बुल्लू रानी सिंह सरदार,संजय सिंह, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, धर्मवीर सिंह, शैलेंद्र सिन्हा, चंद्रेश्वर पांडेय, संतोष सिंह, देवाशिस चौधरी, धनेश कर्मकार, अरूप मल्लिक, उमाशंकर सिंह, हैरी एंथोनी,कृतिवास मंडल, हेमंत पाठक, ललन झा, संतोष सिंह, मृत्युंजय सिंह, रामाशीष कुमार, अशोक मंडल, संजय करुआ, संगीता कुमारी,तनवीर आलम उर्फ राजू, प्रवीन प्रसाद, अजय कुमार, प्रमोद चौबे, प्रभा हांसदा, अभय सिंह, राहुल प्रसाद, मंगल टुडू, आशीष नामता, स्वरूप मल्लिक, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।