जमशेदपुर
डिरम्स कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड, जमशेदपुर के संस्थापक और सीईओ (एक्सएलआरआई के पूर्व छात्र) अक्षय अग्रवाल को उत्कृष्ट पेशेवर उपलब्धि और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रतिष्ठित इंडियन अचीवर्स फोरम द्वारा सम्मानित किया गया है। अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच चुने जाने और सबसे बेहतरीन स्टार्ट-अप के लिए उन्हें अचीवर्स अवार्ड 2021-2022 से सम्मानित किया गया है।
अक्षय अग्रवाल ने कहा कि प्रतिष्ठित इंडियन अचीवर्स फोरम से यह सम्मान हासिल कर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। मेरा योगदान दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा। अक्षय ने इंडियन अचीवर्स फोरम समेत अपने परिवार को भी निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
पेंटिंग्स और आर्टवर्क का सही प्रतिनिधित्व नहीं मिलने साथ ही कलाकारों को भी उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिलने के कारण होने वाली परेशानी को देखते हुए एक्सएलआरआई के पूर्व छात्र अक्षय अग्रवाल ने कला और कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए कोविड काल में ही एक मंच डिरम्स डॉट कॉम की स्थापना की। इसका मकसद खरीदारों के लिए भी एक सही प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
डिरम्स का एकमात्र उद्देश्य बिचौलियों को दूर रखते हुए कलाकारों और ग्राहकों के बीच की खाई को पाटना, कलाकारों को उनके काम को चित्रित करने के लिए सही जगह प्रदान करने के साथ ही खरीदारों को कला की किस्मों और शैलियों की एक विशाल संख्या के साथ बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है।
गौरतलब है कि इंडियन अचीवर्स फोरम की स्थापना देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र सुनील शास्त्री ने वर्ष 2000 में की थी।